❤️ भाई एक अनोखा बंधन ❤️

चोट लगे तुझको तो दर्द मुझे होता है , 
भाई -भाई में अक्सर ये होता है। ...
भाई बहुत छोटा शब्द है , मगर इसको परिभाशित करना बहुत है मुश्किल है। इसे ना तो शब्दोंं से और ना ही किसी किताबों से नाप सकते है । इसे बस भावनाएँ और दिल की गहराइयों से माप सकते है ।


जिंदगी में तीन मानव की अहम् भूमिका होती है- 
(1) भाई , (2) पिता , (3) माँ 
केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा है।, जो पिता की तरह डांट सकता है , माँ की तरह दुलार सकता है , बहन की तरह लड़ सकता है, और दोस्त की तरह मुश्किल में खरा रह सकता है ।


भाई के बिना ना तो घर -घर होता है। और न ही अपने -अपने । और जिस घर में भाई का साथ होता है , वह घर फिर मंदिर होता है । 🙏🙏


भाई पर रख विस्वास् और खुदा पर आस्था । मुश्किल चाहे जैसी भी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता । 
चाहे कितना भी लड़ लो भाई - भाई में, अगर आंच आई किसी औरोंं से लड़ाई में , तो सिर्फ काम तुम्हें भाई ही दे सकता है। 


अच्छे दोस्त और अच्छे भाई किस्मत वाले को मिलता है।
बुरे समय में भी साथ निभाने वाला भाई , खुसनसिब् लोगों को मिलता है, और मैं उनमे से एक हूँ।

खुल के जीना सिखाता है। और परेशानियों से कैसे निपटा जाये , यह सिर्फ भाई ही सिखाता है ।😘😘

एक मूल मंत्र दूँँ ? ...
जिंदगी में  अगर सफल होना है, तो भाई का साथ कभी मत छोड़ना ।
लोग बॉडीगार्ड रखते है और हम भाई रखते है । ..🤗🤗

                  लेखक -- दिनेश कुमार सिंह 😊🙏






Comments

  1. Your love towards parents & siblings has been sustain.

    Combination of pics is nice some old and new.

    ReplyDelete

Post a Comment